छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ : राज्य के शासकीय मेडिकल कॉलेज में हिंदी में भी होगी पढ़ाई, ग्रामीण अंचल के छात्रों को होगी…
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हिंदी दिवस पर बड़ी घोषणा की। राज्य के शासकीय मेडिकल कॉलेज में हिंदी में भी पढ़ाई होगी। इसी सत्र से मेडिकल कॉलेज में हिंदी पुस्तकों का वितरण शुरू होगा। हिंदी में चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने से ग्रामीण अंचल के छात्रों को फायदा मिलेगा।
सीएम साय ने X पर सुबह लिखा था, आप सभी प्रदेशवासियों एवं हिंदी प्रेमियों को “राष्ट्रीय हिंदी दिवस” की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हिंदी महज एक भाषा नहीं, अपितु हमारे जीवन मूल्यों, संस्कारों तथा राष्ट्रीय एकता का बोध कराने वाली पूरी संस्कृति है। आइए राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर हम सब संकल्पित हों और हिंदी की गरिमा को स्थापित रखते हुए इसे अधिक से अधिक उपयोग में लाएं