सीजी एसआई भर्ती :अभ्यर्थियों को आधी रात पुलिस ले गई अस्पताल, 5 दिन से बैठे है आमरण अनशन पर बिगड़ी तबियत…
रायपुर : आधी रात तूता नया रायपुर पहुचंकर पुलिस ने आमरण अनशन पर बैठे SI भर्ती अभ्यार्थी BL साहू और जय मोहन प्रधान को उठाकर अस्पताल ले गई। निरंतर 5 दिनों से अपने रिजल्ट की मांग करते हुए आमरण अनशन में बैठे अभ्यर्थियों का ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, स्वास्थ स्तर में गिरावट हो रही थी.
बता दे कि यह भर्ती पिछले छह साल से चली आ रही है और हाई कोर्ट ने भी 90 दिन के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश दिया था । यह समय सीमा भी 9 सितम्बर को समाप्त हो गई है।
हाई कोर्ट के सिंगल और डबल बेंच दोनो ने असफल अभार्थियों की भर्ती रद्द करने वाली सभी याचकाओं को खारीज कर दिया है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने अभार्थियों के पक्ष मे 15 दिन मे रिजल्ट का आश्वासन दिया है । आश्वासन की समयसीमा भी 19 सितम्बर को समाप्त हो जाएगी । इसके बाद भी सरकार रिजल्ट घोषित नही करती तो अभार्थियों ने अपने परिवार समेत उग्र आंदोलन की चेतवानी दी है । कुछ अभ्यर्थी ने बोला है कि रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो आत्महत्या ही उनके पास एकलौता विकल्प होगा और इन सबकी जिम्मेदार सरकार होगी।