कवर्धा के लोहारडीह गांव में हत्या के शक में बौखलाए गांववालों ने किया बड़ा कांड, गृहमंत्री विजय शर्मा कहा होगी कठोर कार्रवाई
कवर्धा : छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री के जिले में फिर बड़ी घटना सामने आई है कवर्धा के लोहरदीह गांव में हिंसक भीड़ ने एक परिवार के लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश की परिवार के तीन लोगों को बचा लिया गया, लेकिन एक शख्स जिंदा जल गया घर के अंदर से बचाने-बचाने की चीखें सुनाई देने लगीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची
गांव में दहशत का माहौल…
इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात किया गया है, ताकि तनाव के इस माहौल में फिर से इस तरह की अनहोनी को होने से रोका जा सके. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को लिया हिरासत में लिया है. दरअसल, एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिलने से दूसरे पक्ष के लोग काफी गुस्सा हो गए, जिसके बाद उनके घर में आग लगाकर पूरे परिवार को जलाने की कोशिश की.
गांव में जमीन के लिए दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों में काफी झगड़ा हुआ इस विवाद के बाद जमकर बवाल भी हुआ विवाद के बीच में ही एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला. युवक का शव पेड़ पर मिलने से दूसरे गुट के लोगों के बीच भड़क गया. गांव के लोगों का आरोप है कि हमारे गांव के युवक की हत्या दूसरे पक्ष के लोगों का गुस्सा फूट गया
गांव के दूसरे पक्ष के लोगों कुछ लोगों ने 4 लोगों को घर के अंदर बंधक बना लिया और आग लगा दिया. इस भयंकर आग से आग से 3 लोगों को बचाया लिया गया, लेकिन एक शख्स की आग में झुलसकर मौत हो गई. इस घटना के बाद डर का माहौल है. फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस ने 40 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है.
वही पुरे मामले पर उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा, यह घटना दुखद है. ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी. फिलहाल सभी नियंत्रण में है. प्रभावित गांव में पुलिस बल तैनात हैं. गृहमंत्री शर्मा ने कहा, मध्यप्रदेश के बॉर्डर के उस पार लाश लटकी मिली है. लोहारीडीह के एक युवक की हत्या के शक में आगजनी की घटना हुई है, जिसमें जलकर एक व्यक्ति की मौत हुई है. इस मामले में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. घटना कैसे हुई, यह जांच का विषय है. जांच के बाद घटना की वजह स्पष्ट हो जाएगी. पहले घटना स्थल पर पुलिस बल कम था तो कुछ परेशानी हुई थी. उसके बाद पुलिस के साथ कुछ कलेश हुआ उस वक्त SP वहां स्वयं मौजूद थे. मौके पर पुलिस बल बढ़ाया गया है. अभी मामला नियंत्रण में है।