लोहारीडीह कांड : साय सरकार ने मृतक प्रशांत साहू के परिवारजनों को सौपा दस लाख रुपए का चेक, अधिकारियों को निर्देश…
कवर्धा : लोहारीडीह कांड को लेकर साय सरकार लगातार लगातार एक्शन में है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर जिले के कलेक्टर एसपी को हटाने के बाद शनिवार को एक बार फिर सरकार के दो डिप्टी सीएम, एक मंत्री और विधायक लोहारीडीह गांव पहुंचे। जिसमें डिप्टी सीएम विजय शर्मा, डिप्टी सीएम अरूण साव, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और पंडरिया विधायक भावना बोहरा शामिल रहीं।
इस दौरान सबसे प्रशांत साहू जिसकी जेल में मौत हुई थी उनके घर में परिजनों से मुलाकात की उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही दस लाख रुपए का चेक प्रदान करते हुए घटना की जांच करने के बाद निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इसके अलावा शिवप्रसाद साहू उर्फ कचरू साहू के घर में भी उनके बच्चों को आश्वासन दिया और आगजनी स्थल पर भी बारिकी से निरीक्षण कर सभी स्थित परिस्थितियों से अवगत हुए।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि लोहारीडीह कांड पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के इतिहास में बड़ी कार्यवाही की है। यहां के कलेक्टर एसपी को हटाया गया है। एएसपी समेत तीन लोगों को निलंबित किया और रेंगाखार थाने का पूरा स्टाफ बदल दिया गया है। हमने सभी पीड़ित परिवार से मुलाकात की है सभी की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निष्पक्ष जांच हो दोषियों पर कार्रवाई हो और निर्दोष किसी भी व्यक्ति को परेशानी ना हो।