Flipkart और Amazon के गोदामों पर Raipur में छापेमारी, नाबालिग ऑनलाइन मंगवा रहे ये सामान…
रायपुर : रायपुर पुलिस ने अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन कंपनियों के गोदामों में छापेमारी की। यह कार्रवाई तब की गई जब शहर में हो रही चाकूबाजी की घटनाओं में पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान ऑनलाइन माध्यम से चाकू मंगाने का खुलासा किया।
2 IPS स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनाकर कंपनियो के देवपुरी, मोवा और डीडी नगर स्थित ऑफिस और गोदामों में दबिश दी है। अगस्त माह में पुलिस ने चाकू मंगवाने वाले संदिग्धों की कुंडली खंगालने के बाद संबंधित ऑनलाइन कंपनियों को नोटिस भी जारी किया था।
रायपुर पुलिस द्वारा जारी नोटिस में बताया गया कि जिले में हत्या और हत्या के प्रयास की घटनाओं में स्प्रिंगदार (बटनदार) चाकुओं का उपयोग हो रहा है, जो आरोपी अमेज़न, फ्लिपकार्ट के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन मंगवा रहे हैं। इनमें कई नाबालिग आरोपी भी शामिल हैं। मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ आयुध अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर 6 इंच से अधिक लंबी या 2 इंच से अधिक चौड़ी धारदार हथियारों का अर्जन, कब्जा, या ले जाना प्रतिबंधित है।