दंतेवाड़ा : जल जीवन मिशन पहुंचा नदी पार के गांव
दंतेवाड़ा : जिला दंतेवाड़ा के जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल स्वच्छता समिति मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जिला जल स्वच्छता समिति के सचिव निखिल कंवर के मार्गदर्शन में गीदम विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पहुरनार के आश्रित ग्राम बड़ेकरका को उपसरपंच मनार नेताम द्वारा शत प्रतिशत ’’हर घर जल प्रमाणीकरण’’ घोषित करते हुए सरपंच श्रीमती बुकड़ी अलाम, सचिव भुवनेश्वर, उपसरपंच को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर आयोजित जल सभा कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक आईएसए शिल्पी शुक्ला द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत ’’हर घर नल हर घर जल’’ के संचालन, संधारण, प्रबंधन एवं सतत क्रियाशील बनाए रखने की जिम्मेदारियों से अवगत कराने, जल जीवन मिशन के तहत प्रदत्त पाईप लाईन, सोलर, घरेलू नल कनेक्शन का सदुपयोग, साथ ही ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, जल बहिनी, पंप आपरेटर, प्लंबर, हेल्पर एवं समस्त ग्राम वासियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने की आग्रह किया गया। इसके अलावा आईएसए जिला समन्वयक द्वारा जल जीवन मिशन में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका, जल संरक्षण एवं संवर्धन के महत्व, जल गुणवत्ता परीक्षण की संपूर्ण जानकारी देते जल बहिनियों को जल गुणवत्ता की जानकारी, ग्राम के जल स्रोत का जल नमूना लेकर जल गुणवत्ता परीक्षण के विभिन्न पैरामीटर पर परीक्षण करने, अशुद्ध जल से होने हानिकारक प्रभाव एवं बीमारियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस मौके पर वार्ड पंच, ग्राम जनप्रतिनिधि, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष, जल बहिनियों, ग्रामीणों एवं विभाग के सहायक अभियंता, अधिकारी कर्मचारियों और ठेकेदार उपस्थित थे।