छत्तीसगढ़ में गुमशुदा, अपहृत बालक-बालिकाओं की सूचना एवं पता बताने वाले को मिलेगा इतने रुपये का पुरस्कार…
बलौदाबाजार : गुमशुदा व अपहृत बालक-बालिका की सूचना देने व बरामदगी कराने वालों को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पुरस्कार देने की घोषणा की है. इसके साथ जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा. आपरेशन विश्वास के तहत जिले के विभिन्न थानों मे दर्ज गुमशुदा व अपहृत बालक बालिकाओं की पतासाजी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दिशा में जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आम जनता के सहयोग की अपील करते हुए गुमशुदा व अपहृत बालक-बालिकाओं की सूचना व बरामदगी कराने वालों को तीन हजार रुपए पुरस्कार देने की भी घोषणा की है.
बता दें कि जिले के विभिन्न थाना चौकी में वर्ष 2023 एवं 2024 में अपहृत बालक-बालिकाओं के संबंध में रिपोर्ट दर्ज हुआ है, जिसमें थाना गिधौरी में 4,थाना सिटी कोतवाली में 8, थाना राजादेवरी 3, थाना भाटापारा ग्रामीण में 17,थाना लवन 16, थाना गिधपुरी 4, थाना पलारी में 12, थाना सुहेला में 2, थाना कसडोल में 9, थाना सिमगा 7, थाना हथबंद में 4 और थाना भाटापारा शहर में एक कुल 87 बालक/बालिकाओं के अपहृत होने की रिपोर्ट पंजीबध्द है।