छत्तीसगढ़

Chhagan Lal Mundra ने दिलाई पूर्व IAS Ashok Agarwal को BJP की सदस्यता

रायपुर : वरिष्ठ भाजपा नेता छगन लाल मुंदडा ने वरिष्ठ अधिकारी IAS अशोक अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई साथ में वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज खुडिया, राजु राव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। सेवानिवृत्‍त आईएएस अशोक कुमार अग्रवाल (एके अग्रवाल) ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया।

वरिष्ठ भाजपा नेता मुंदडा ने कहा कि भाजपा से अच्छे लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है IAS अशोक अग्रवाल जैसे पूर्व अधिकारी हमारी पार्टी के सदस्य बने हैं इससे पार्टी में और लोगों के आने में रुचि बढ़ेगी और वे सदस्यता लेंगे।

बीजेपी में अभी दो पूर्व आईएएस इस वक्‍त मंत्री-विधायक…

अशोक अग्रवाल राज्‍य प्रशासनिक सेवा से आईएएस बने थे। वे राजनांदगांव कलेक्‍टर रहने के साथ ही छत्‍तीगसढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल के सचिव सहित कई पदों पर काम किए हैं।

सरकार ने 2017 में उन्‍हें राज्‍य सूचना आयुक्‍त बनाया था। आयोग में उनका कार्यकाल 23 नवंबर 2022 को खत्‍म हो चुका हे। बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता छगल मुंदड़ा ने आज अग्रवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता दिलाई। अग्रवाल मूल रुप से छत्‍तीसगढ़ के रहने वाले हैं।

बता दें कि बीजेपी ज्‍वाइन करने वाले दो पूर्व आईएएस इस वक्‍त विधायक हैं। इनमें ओपी चौधरी राज्‍य सरकार में मंत्री हैं, जबकि नीलकंठ टेकाम विधायक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button