छत्तीसगढ़

सम्मेलन की तैयारी हेतु प्रांतीय बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

रायपुर : मुख्यमंत्री साय की सम्मेलन में आने की स्वीकृति मिलने के बाद प्रांतीय पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। 30 अक्टूबर को कर्मचारी भवन बुढ़ापारा रायपुर में आहुत संघ के प्रांताध्यक्ष की अध्यक्षता एवं हुई प्रांतीय बैठक में प्रदेश भर से लगभग 150 जिला व तहसील प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दी।

प्रांतीय बैठक में विशेष रूप से संघ के प्रांतीय संरक्षक श्री चन्द्रशेखर तिवारी (प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ) एवं श्री अनिल श्रीवास्तव प्रमुख सलाहकार व पूर्व प्रांतीय महामंत्री तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने अपनी उपस्थिति देकर कोटवारों का उत्साह वर्धन किया व संघ की एकता व एक जुटता बनाए रखने हेतु सलाह देते हुए मार्गदर्शन किया।

कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ पं क्रमांक 40 के बेनर तले इसी माह अक्टूबर में किए जाने की जानकारी देते हुए प्रांताध्यक्ष प्रेम किशोर बाघ जी ने कहा कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री होंगे तथा अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष माननीय रमनसिंह जी होंगे, दोनों की स्वीकृति मिल चुकी है बस तिथि वसमय की जानकारी मिलते ही युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी जाएगी।

प्रांताध्यक्ष बाघ जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमने अपने संगठन के बल से संघर्ष कर बहुत सी उपलब्धियां हासिल की हैं आज यदि कोई समस्या है तो सिर्फ हमारी एकजुटता व तालमेल की कमी के कारण तथा अपने स्वार्थ पूर्ति के कारण हो रहा है। बाघ जी ने सब को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से ही हमारा मानदेय 50-100 से बढ़कर 6000 तक पहुंच पाया है हालांकि यह पर्याप्त नहीं है जिसको बढ़ाकर भूमिहीन कोटवारों को 15000/- ₹ देने की मांग रखी है।हमने अपने मांग पत्र में नियमित करने तथा कलेक्टर दर पर मानदेय निर्धारित करने को प्राथमिकता दी है।बाघ जी ने स्मरण दिलाया कि संघ की ताकत दिखाकर सभी के सहयोग से बहुत से शासनादेश जारी हुए हैं, प्रति माह प्रथम सप्ताह में नियमित पारिश्रमिक, प्रतिवर्ष अच्छे कपड़े की वर्दी के कपड़े व सिलाई की राशि, तीन वर्ष में एक बार गरम कोट, माह में एक बार हाजरी, रात्रि कालीन कार्यालयीन ड्यूटी, अन्य बेगारी कार्य बंद कराने,60 वर्ष से अधिक उम्र के सेवानिवृत्त करने की कार्यवाही को शिथिल करने, मालगुजारी जमीन का भूमिस्वामी हक दिलाने, 10 एकड़ से अधिक जमीन वाले कोटवारों को पारिश्रमिक से वंचित करने वाले आदेश को संशोधित कर उनको भी पारिश्रमिक का लाभ दिलाने के अलावा भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध आंदोलन कर अधिकारियों का स्थानांतरण करवाने जैसे महत्वपूर्ण कार्यवाहियां आप सभी के सहयोग से हुआ है। यदि इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है तो उसमें हमरी निष्क्रियता और आपसी तालमेल व एकजुटता की कमी है।
साथियो यद्यपि हमारी प्रमुख मांग नियमितिकरण की अभी तक पुरी नहीं हुई है पर हम इसके लिए भी प्रयास में लगे हुए हैं कुछ तकनीकी समस्याएं हैं जिन्हें दुर किए जाने पर यह मांग भी ऊपरवाले की दया और आप सभी के सहयोग से पुरा होगा।
जमीन संबंधी समस्या जटील हो गई है इसलिए हमें सोच समझकर कदम उठाना पड़ रहा है जल्दी बाजी में या लोगों के उत्तेजित करने की बातों को सुनकर यदि हम कुछ करेंगे तो बाद में पछताते रह जाएंगे। प्रांताध्यक्ष बाघ जी ने कोटवारों को को आगाह किया कि कुछ लोग संगठन को तोड़ने में लगे हैं उनसे सावधान रहें वो कोटवारों की भावनाओं से खिलवाड़ कर पदाधिकारियों के विरुद्ध अनर्गल और आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही हैं जिनके विरुद्ध संगठनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित है, परन्तु हमें अभी सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारी करनी है इसलिए हमें उधर ध्यान नहीं देना है आप दिग्भ्रमित न हों क्योंकि यदि संगठित रहेंगे तभी कुछ हासिल होगा गुटों में बंटेंगे तो कोई कुछ नहीं कर पाएगा सभी चाहते हैं कोटवारों का भला हो तो हमें मिलकर संघर्ष करना होगा।हम सरकार को एक मौका देना चाहते हैं नई सरकार है नये लोग हैं इनकी कोटवारों के प्रति क्या सोच है जानना होगा। यदि सकारात्मक रह तो ठीक वरना सबकी सहमति व सहयोग से आन्दोलन करने में भी पीछे नहीं हटेंगे।बैठक में आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कुछ महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिला धमतरी व बलौदा बाजार के जिलाध्यक्षों के संघ विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण जिलाध्यक्षों को बदल दिया गया है अब आगामी आदेश पर्यंत धमतरी जिला के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र देवदास को धमतरी का जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।बलौदा बाजार के जिला अध्यक्ष के पद पर बसंत दास मानिकपुरी को आगामी आदेश पर्यंत तक के लिए मनोनीत किया गया।

5 संभागों के लिए संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किए गए:-

1- रायपुर संभाग -भुनेश्वर चोपड़ा
2- बिलासपुर संभाग -शांतिदास महंत
3- दुर्ग संभाग – भुवन कौशल
4- बस्तर संभाग – चन्द्रोराम बघेल
5- सरगुजा संभाग -सुधेराम

इसके अलावा धर्म खणडे को प्रांतीय महामंत्री एवं चन्द्र प्रसाद सिदार को प्रांतीय संगठन मंत्री के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।सभी प्रांतीय पदाधिकारियों व संभागीय अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में बैठक लेकर संगठन की एकता को और भी मजबूत बनाने में लग जाएं। बैठक को प्रांताध्यक्ष बाघ जी के अलावा प्रांतीय सलाहकार अनिल श्रीवास्तव, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी के अलावा प्रांतीय पदाधिकारी त्रिभुवन दास, नागेश्वर सिंह चौहान, शांति दास महंत, चन्द्र प्रसाद सिदार, प्रेम दास मानिकपुरी, मनोहर लाल चौहान,श्यामलाल, त्रिलोकी दास,मेहेत्तर टांडीया, गिरिवर दास मानिकपुरी एवं अन्य प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। बैठक का संचालन प्रांतीय सचिव नागेश्वर सिंह चौहान ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button