छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा : तेज रफ्तार पिकअप ने 6 बच्चों को अपनी चपेट में लिया, वाहन समेत ड्राइवर फरार…
जांजगीर : तेज रफ्तार पिकअप ने 6 बच्चों पर चढा़ई गाड़ी । जिसमें सभी बच्चे घायल हो गए हैं। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दो बच्चे को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, हादसा कुटराबोड़ गांव का है। दरअसल, यहां 6 बच्चे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप ने सभी बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे सभी बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद वाहन समेत ड्राइवर फरार हो गया है। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी ड्राइवर की तलाशी की जा रही है।