Dubai में Mahadev Satta App का सरगना गिरफ्तार..6 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा का…जल्द ही Bharat लाने की….
भिलाई : महादेव ऐप के मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार किये जाने की बड़ी खबर सामने आ रही है। दुबई में बैठकर महादेव सट्टा एप के जरिये करीब 6 हजार करोड़ रूपये का घोटाला करने वाले सौरभ चंद्राकर को दुबई में अरेस्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर हुई है। जिसे प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर जारी किया गया था। इस मामले में ईडी, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई में साधारण से जूस सेंटर के संचालन से महादेव सट्टा एप के सरगना बनने वाले सौरभ चंद्राकर को जल्द ही भारत लाया जायेगा।
महादेव सट्टा एप के जरिये हजारों करोड़ की कमाई करने वाले सौरभ चंद्राकर के इस काले कारोबार की सच्चाई ईडी की जांच के बाद सामने आये थे। जिसके बाद ईडी ने कई नेताओं और पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता इस अवैध कारोबार में पाया गया।