रायपुर में 3 साल के मासूम की हत्या, बच्चे के पिता का आरोपी को ये बोलना पड़ा भारी…
रायपुर : राजधानी में 3 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मर्डर इसलिए कर दिया, क्योंकि बच्चे का पिता आरोपी को चोर-चोर कहकर चिढ़ाता था, जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र के VIP सिटी का है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार की है।
मृत बच्चे का नाम पुणेश मारकंडे है। बच्चे के रिश्ते में नाबालिग भाई ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। विधानसभा थाना प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह ने बताया कि पुणेश मारकंडे के परिवार ने थाने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि उनका बेटा गुम हो गया है। कहीं नहीं मिल रहा है। आखिरी बार एक नाबालिग लड़के के साथ देखा गया था। वह बच्चे के साथ खेल रहा था। पुलिस ने शक के दायरे में लेकर नाबालिग से पूछताछ की। पहले नाबालिग ने आनाकानी की, फिर परत दर परत कहानी बताई। 2 साल पहले बलौदाबाजार के बोहारडीह गांव में सभी लोग एक साथ रहकर मजदूरी करते थे। इस दौरान आरोपी घर में किसी चोरी में पकड़ा गया था, लेकिन पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ दिया था।