Raipur : कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने खरीदा नामांकन फार्म, रायपुर दक्षिण उपचुनाव
रायपुर : रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। लेकिन कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। इस बीच पार्टी के नेता कन्हैया अग्रवाल ने भी नामांकन फार्म ख़रीदा है। प्रमोद दुबे ने भी चुनाव लड़ने इच्छा जताई है। इन्होने भी फार्म खरीद लिया है। तीन निर्दलीयों ने जमा किए नामांकन रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत अभी तक तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कल यानि 21 अक्टूबर को शबिस्ता खान, सुषमा अग्रवाल, महेंद्र कुमार बाघ ने अपना नामनिर्देशन पत्र जमा किया। उल्लेखनीय है कि रायपुर नगर (दक्षिण) उपनिर्वाचन 2024 के लिए उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2024 तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। शासकीय अवकाश दिवसों को छोड़कर कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे।