छत्तीसगढ़
जंगल मे मिला नरकंकाल, पास में मिली साड़ी से महिला का होने की आशंका, मौके पर पहुचीं पुलिस जांच में जुटी
पेंड्रा : पेंड्रा थाना क्षेत्र के जमड़ी खुर्द गांव के जंगल मे मिला नरकंकाल, साड़ी मिलने से महिला के नरकंकाल होने की जताई जा रही आशंका सोनबचवार व जमड़ी खुर्द गांव के बीच सागौन प्लांट में मिला नरकंकाल, बकरी चराने गए ग्रामीणों ने देख पुलिस को दी जानकारी, पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी…