छत्तीसगढ़ के बस्तर में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर अलर्ट जारी।
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ आज 24 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराएगा। जिसका असर बस्तर में भी हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर संभाग के लगभग सभी जिलों में 25 और 26 अक्टूबर को मौसम बदलेगा। इन दो दिनों तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, लोकल सिस्टम की वजह से बारिश की संभावना है। जिसके बाद बस्तर के उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
वहीं, रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन के अफसरों ने चक्रवात की वजह से जगदलपुर से ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश तक चलने वाली हिराखंड एक्सप्रेस ट्रेन को आज के लिए रद्द कर दिया है। साथ ही किरंदुल-विशाखापटनम पैसिंजर और नाइट एक्सप्रेस प्रभावित होंगी। यदि तूफान का असर ज्यादा होता है तो तारीख आगे भी बढ़ाई जा सकती है। बस्तर जिले के कलेक्टर हरीश एस ने कहा कि, चक्रवाती तूफान दाना को देखते हुए बस्तर में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिले के सारे SDM को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शासन की तरफ से जो भी गाइडलाइन आएगी उसके तहत काम करेंगे।