रायपुर : सीएम विष्णु देव साय के निर्देशों के अनुरूप प्रदेश के सभी वर्गों के कर्मचारियों को दिवाली के पूर्व वेतन भुगतान किया जाए।
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशों के अनुरूप प्रदेश के सभी सवर्गों के 5 लाख कर्मचारी जिसमें कोटवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संविदा कर्मचारी और अशासकीय कर्मचारी एवं शासकीय कर्मचारी सहित सभी कर्मचारियों को दिवाली के पूर्व अनिवार्य रूप से वेतन पर श्रमिक का भुगतान किया जाए।
वही अनिल श्रीवास्तव अखिल छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय महामंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा 22 अक्टूबर 2024 को निर्देश जारी कर प्रदेश के सभी वर्गों के कर्मचारियों को दिवाली के पूर्व वेतन भुगतान करने के निर्देश जारी किए गए हैं उक्त आदेश का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए और 5 लाख कर्मचारियों को दिवाली के पूर्व वेतन का भुगतान किया जाए जिससे कि दिवाली मना सके कोटवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी लिपिक वर्गी कर्मचारी शिक्षक सवर के कर्मचारी एवं सभी कर्मचारियों को चाहे शासकीय हो और चाहे अशासकीय वेतन भुगतान किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।