कोरबा के 11 वर्षीय अर्जुन अग्रवाल को केबीसी के जूनियर संस्करण में मिला स्थान, अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट…
कोरबा : 11 वर्षीय डीपीएस स्कूल के छात्र अर्जुन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। अर्जुन को प्रतिष्ठित टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के जूनियर संस्करण में महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस ऐतिहासिक क्षण से अर्जुन और उनके परिवार में खुशी का माहौल है, जबकि पूरा कोरबा जिले का गौरव बढ़ा है।
11 वर्षीय अर्जुन कक्षा 6 के छात्र हैं। उन्होंने देशभर के 540 बच्चों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा और कठिन ग्राउंड ऑडिशन प्रक्रिया को पार करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। अर्जुन के चयन ने न केवल उनके परिवार को बल्कि उनके शिक्षकों और दोस्तों को भी गर्व से भर दिया है। अर्जुन के पिता मनीष अग्रवाल एनटीपीसी कोरबा परियोजना में डीजीएम (एमजीआर) के पद पर कार्यरत हैं। उनकी माता नेहा अग्रवाल एक गृहिणी हैं। अपने बेटे की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है और परिवार के साथ-साथ पूरे जिले में अर्जुन के प्रदर्शन को देखने की उत्सुकता बनी हुई है।