Raipur पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय डब्ल्यूआरएस कॉलोनी क्रमांक 1 में उत्साह के साथ मनाया गाइड स्थापना दिवस
रायपुर : ‘ध्वज दिवस’ और ‘भारत स्काउट और गाइड स्थापना दिवस’ पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1, रायपुर (प्रथम पाली) में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस विशेष दिन को मनाने का उद्देश्य भारत स्काउट और गाइड आंदोलन की जागरूकता को बढ़ाना, समाज और अभिभावकों तक पहुँच बनाना, शांति और अनुशासन को बढ़ावा देना था। इस कार्यक्रम में स्काउट्स, गाइड्स, कब्स और बुलबुल्स सहित कुल 280 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
गाइड्स विभाग ने विद्यालय से डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, रायपुर के सामुदायिक भवन तक एक ‘स्वच्छता रैली’ का आयोजन किया। गाइड ने पोस्टर और बैनर के माध्यम से स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई और लोगों से अपने क्षेत्र में सफाई बनाए रखने में प्रशासन की सहायता करने की अपील की। लोगों को प्लास्टिक बैग के उपयोग और कचरा इधर-उधर फेंकने के खतरों के बारे में बताया गया। उन्हें कूड़ेदान का उपयोग करने और कचरे को सही स्थान पर फेंकने के लिए कहा गया। गाइड्स ने सामुदायिक हॉल के आसपास और वापसी के मार्ग में भी सफाई अभियान चलाया।
स्काउट्स ने विद्यालय से डब्ल्यूआरएस कॉलोनी तक और वापस ‘एंटी टोबैको रैली’ का आयोजन किया। स्काउट्स ने बैनर और पोस्टर के माध्यम से लोगों को तम्बाकू के सेवन के खतरों के बारे में जागरूक किया और सभी से इसे न इस्तेमाल करने की अपील की। कब्स और बुलबुल्स ने विद्यालय परिसर और आसपास की सफाई का कार्य किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्राचार्य श्री ए.के. चंद्राकर, उप-प्राचार्य श्री रविशंकर यादव और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती संजुलिका जेम्स का स्वागत स्कार्फ और ध्वज के साथ किया गया। इसके बाद स्काउटिंग आंदोलन के जनक लॉर्ड बैडन पॉवेल को दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
स्काउट ने ध्वज दिवस पर अपना भाषण प्रस्तुत किया। इसके बाद स्काउट मास्टर श्री तुलसी सतनामी ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दिन के महत्व और स्काउट गाइड आंदोलन के मूल्यों के बारे में बताया।
कब्स, बुलबुल्स, स्काउट्स और गाइड्स को उनकी उपलब्धियों के लिए प्रमाणपत्र वितरित किए गए। स्काउट मास्टर श्री अजय कुमार यादव को भी प्रमाणपत्र दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्राचार्य श्री ए.के. चंद्राकर ने अपने संबोधन में लॉर्ड बैडन पॉवेल के महान दृष्टिकोण और उच्च नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से स्काउट और गाइड आंदोलन से महान सबक लेने की बात कही। उन्होंने शांति और सद्भावना के महत्व और स्काउट गाइड आंदोलन की भूमिका पर प्रकाश डाला।
ध्वज दिवस का कार्यक्रम स्काउट मास्टर श्री अजय कुमार यादव द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव और विद्यार्थियों को नाश्ते के वितरण के साथ संपन्न हुआ।