छत्तीसगढ़
भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी जी के जन्मदिन पर पीएम मोदी-अमित शाह और सीएम साय ने दी बधाई
दिल्ली/रायपुर : भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर पीएम मोदी-शाह और छग के सीएम साय ने बधाई दी है. अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, भारत रत्न आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आडवाणी जी ने जनसेवा और संगठन कौशल का अनुपम परिचय देते हुए भाजपा को लोककल्याण का प्रतीक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके नेतृत्व में भाजपा का संगठन सुदृढ़ और व्यापक हुआ। देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के रूप में उनके कार्य अत्यंत प्रेरणादायक हैं। ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूँ।