चिल्फी घाट में रात 2 बजे से लगा जाम 12 घंटे से अधिक समय से बीच जंगल में फंसे सैकड़ों वाहन…
बोड़ला : कबीरधाम जिले से होकर गुजरने वाली एनएच 30 चिल्फी नागमोड़ी घाट में रात 2 बजे से बीच सडक़ में दो ट्रकों के खराब हो जाने के कारण जाम लगा हुआ है। लगभग 12 घंटे बीतने के बाद भी दोपहर 2 बजे तक जाम नहीं खुला है। छोटे बड़े वाहनों और सबसे ज्यादा परेशानी बस यात्रियों को हो रही है, वे 10 घंटे से अधिक समय बीच जंगल में फंसे हुए हैं। जाम के चलते एनएच3 में पालक बंजारी से लेकर धवईपानी तक सैकड़ों वाहनों की लंबी लाइने लगी हुई है। हालांकि साइड से छोटी गाडिय़ां निकल रही हैं, लेकिन बड़ी गाडिय़ां बस, ट्रकें,कन्टेनर जाम में फसी हुई है।
एनएच 30 चिल्फी नागमोड़ी घाट में जाम का प्रमुख कारण सडक़ के किनारे बनी हुई नालियां है जो सडक़ से चिपककर बन गई है जिससे सडक़ की चौड़ाई कम हो गई है। फलस्वरूप आये दिन घाटी क्षेत्र में वाहनों के खराबी होने व अन्य कारणों के चलते जाम की स्थिति बनी हुई है। इस मार्ग पर सफर करने वालो ने बताया कि पिछले दो तीन वर्षों से या नाली बनने के बाद लगातार घाटी क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रहती है। लोग घंटों रातभर दिन भर किसी भी समय जाम में फंसें रहते हैं, उसके बाद भी शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। स्थिति देखकर लगता है एनएच 30 पर सफर करना लोगों के लिए अब दूभर हो गया है, कब जाम लग जाए इस बात का पता नहीं। आये दिन घटों जाम में लोग फंसे रहते हैं।