सड़क हादसे के बाद मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा प्रभु श्रीराम जी की कृपा से सब सकुशल…
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। जहां उनके काफिले की लगभग 4 गाड़ियां आपस में टकरा गई। बताया जाता है कि, ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल मंत्री और उनके साथ मौजूद लोग सुरक्षित हैं। राजपुर थाना क्षेत्र की यह घटना है। वही मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने बयान दिया जिसमें उन्होंने लिखा है कि प्रभु श्रीराम जी की कृपा से सब सकुशल हैं…. आज बलरामपुर जिले के कुसमी में आयोजित स्व. बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शामिल होने जाते समय, अंबिकापुर-रामानुजगंज मार्ग पर राजपुर के पास हमारी गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई।
एक ट्रक द्वारा ओवरटेक करने के दौरान यह घटना हुई। भगवान श्रीराम जी की कृपा और आप सभी के स्नेह एवं आशीर्वाद से मैं और मेरे साथ मौजूद सभी स्टाफ पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हम सभी स्वस्थ हैं, किसी को भी चोट नहीं आई है। आप सभी के प्रेम और दुआओं के लिए धन्यवाद।