मुलगू जिले में नक्सली मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए, छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा….
रायपुर : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमाओं पर बढ़ती नक्सली गतिविधियों को रोकते हुए सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। ग्रेहाउंड फोर्स के जवानों ने छत्तीसगढ और तेलंगाना सीमा के बीच स्थित मुलुगु जिले के जंगलों में ऑपरेशन चलाते हुए 7 नक्सलियों का मार गिराया है। जिनके पास से कई तरह के हथियार भी मिले।
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, तेलंगाना के मुलगू जिले में नक्सली मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर हुए हैं। ये छत्तीसगढ़ में हमारे जवानों के पराक्रम के कारण जब नक्सली दूसरे राज्यों में पलायन कर रहें हैं, तो वहां पर भी पूरी तैयारी है। सभी नक्सलियों से आह्वान है कि वे मुख्य धारा से जुड़े। बता दें कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर ग्रेहाउंड्स फोर्स ने महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने मौके से एक-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह से दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही थी। मामला तेलंगाना के मुलुगु जिले के ईटूनगरम थाना क्षेत्र का है। वही इसी हफ्ते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बस्तर दौरे पर आने वाले हैं।