छत्तीसगढ़
डिप्टी सीएम अरूण साव के ससुरजी का आकस्मिक निधन
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरूण साव के ससुर करगी रोड कोटा निवासी मोतीचंद साहू का निधन। अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे करगी रोड कोटा में किया जाएगा। साव ने अपने ट्वीट में लिखा, शोक सूचना
मुझे बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि, मेरे पूज्य ससुर जी श्री मोतीचंद साहू जी का आकस्मिक निधन हो गया है। उनका असामयिक निधन हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। ससुर जी का अंतिम दर्शन एवं दाह संस्कार आज दोपहर 2 बजे करगी रोड, कोटा में किया जाएगा।