जबलपुर : रिश्वतखोरी कांड के बाद मची प्रशासनिक उथल-पुथल, डिप्टी कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टरों को…
जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा भारी प्रशासनिक उथल-पुथल किया गया है। दरअसल यह प्रशासनिक आदेश इसलिए जारी किया गया है क्योंकि पिछले दिनों शहपुरा एसडीएम नदीमा श्री का ड्राइवर लोकायुक्त पुलिस के हाथों रिश्वत लेते हुए दबोचा गया। रिश्वतखोरी के इस कांड और उसके बाद फिर जारी हुए ऑडियो से प्रशासनिक अधिकारियों की काफी छवि धूमिल हुई है। जो लोग प्रशासनिक हलके की तरफ कभी ध्यान भी नहीं देते थे, उनका भी इस घटना के बाद ध्यान आकर्षित हो गया कि आखिर किस कदर प्रशासन में अंधाधुंध लूट मार मची हुई है।
सोमवार की शाम कलेक्टर सक्सेना द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक जबलपुर जिले में पदस्थ सभी डिप्टी कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टरों को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इससे लगभग सभी अनुभाग प्रभावित हुए हैं। अब तक अनुभागों में जमे डिप्टी कलेक्टरों को कार्यालय में अटैच कर दिया गया है, जबकि कार्यालय में बैठे अधिकारियों को मैदान में उतारा गया है।