प्रयागराज कुंभ जाने वाले छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन…
रायपुर : प्रयागराज कुंभ के लिए रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है, छत्तीसगढ़ से भी प्रयागराज कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों संचालित होंगी. विशाखापट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-विशाखापट्टनम और विशाखापट्टनम-गोरखपुर-विशाखापट्टनम कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा. रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रा रोड, अनूपपुर शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों से होकर ट्रेन गुजरेगी.
ये ट्रेनें 9, 16, 23 जनवरी और 6, 20, 27 फरवरी को चलेगी. बता दें कि 13 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहे महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर एकत्रित होंगे. कुंभ के अवसर पर, अगर आप प्रयागराज जा रहे हैं, तो यहां के 5 प्रसिद्ध मंदिरों का दर्शन करना न भूलें. ये मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि इनके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व भी हैं.