छत्तीसगढ़
श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आज प्रथम वर्षगांठ पर सीएम साय ने किया…
रायपुर : श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम वर्षगांठ पर सीएम विष्णुदेव साय ने मर्यादा पुरुषोत्तम “भांचा राम” को कोटि-कोटि प्रणाम। श्रीरामलला के नवनिर्मित मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का वह ऐतिहासिक क्षण हर भारतीय के लिए “रामयुग” की वापसी का प्रतीक बन गया। छत्तीसगढ़ के घर-घर में दीप जलाकर, इस पावन अवसर पर “श्रीराम ज्योति” प्रज्वलित की गई और भांचा राम का उल्लासपूर्वक स्वागत किया गया। आइए, इस शुभ अवसर पर प्रभु श्रीराम के चरणों में नमन करें और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर सच्चे अर्थों में रामराज्य की स्थापना का संकल्प लें।
https://x.com/vishnudsai/status/1877948593748717983?t=gKyLfltkNL0t4V1-YFFPRQ&s=19