छत्तीसगढ़
सूरजपुर में ट्रिपल मर्डर मामले में 23 आरोपी गिरफ्तार
सूरजपुर : जिले के जगन्नाथपुर क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए हैं। यह घटना शुक्रवार की है जब पत्रकार संतोष टोप्पो के माता-पिता और भाई अपने खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान बड़ी संख्या में हथियारबंद हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में संतोष टोप्पो के माता-पिता और भाई की मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने कई टीमें बनाकर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और इस दौरान दो महिलाओं सहित 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।