CGPSC घोटाला: पूर्व चेयरमैन टामन का भतीजा नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर गिरफ्तार
रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC भर्ती परीक्षा घोटाले में साय सरकार की कार्रवाई तेज हो गई है। सीबीआई ने इस मामले में अब पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने लंच के बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की। यह मामला 2020 से 2022 के दौरान आयोजित सीजीपीएससी परीक्षाओं में गड़बड़ियों से जुड़ा है। आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों और कांग्रेस नेताओं के करीबी लोगों को नियमों को ताक पर रखकर चयनित करवाया। इनमें डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी जैसे अहम पद शामिल हैं
सीबीआई ने इस मामले में पहले ही टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार कर लिया था। जांच में सामने आया कि 2019 से 2022 तक की भर्ती प्रक्रियाओं में भ्रष्टाचार और अनियमितताएं हुईं।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा सीजीपीएससी में माफिया राज चलाने वाले किसी भी कीमत पर बक्शे नहीं जाएंगे। CBI ने पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के दत्तक पुत्र नितेश सोनवानी व PSC के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने युवाओं से वादा किया था कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही सीबीआई जांच शुरू हुई और कार्रवाई लगातार जारी है।