मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी होनी चाहिए शराबबंदी… विदेशी फंडिंग से देश में हो रहा धर्मान्तरण:- पंडित धीरेंद्र शास्त्री

छत्तीसगढ़ /रायपुर : बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने छत्तीसगढ़ में भी मध्यप्रदेश की तर्ज पर शराबबंदी की जरूरत बताई है। इसके साथ ही देशभर में धर्मांतरण रोकने के लिए बागेश्वर धाम हनुमान चालीसा मंडल बनाए जाएंगे। इसका ऐलान बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया। एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने रायपुर पहुंचे पंडित शास्त्री ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि धर्मांतरण देश का सबसे बड़ा मुद्दा है। इसका प्रमुख कारण अशिक्षा है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, विदेशी फंडिंग से देश में धर्मान्तरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ आवाज उठाएंगे। देश को जगायेंगे और धर्मान्तरण करानेव वाले को देश निकाला करवाएंगे। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने के लिए छग के बस्तर से पदयात्रा करेंगे।
पंडित शास्त्री ने कहा, छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के खिलाफ पदयात्रा करूंगा। विश्व का दूसरा सबसे बड़ा चर्च छत्तीसगढ़ के जशपुर में है। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि वे जशपुर और बस्तर से पदयात्रा निकालकर हिंदुओं की घर वापसी कराएंगे।
मध्यप्रदेश में धार्मिक नगरों में शराब बंदी की घोषणा पर मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी शराबबंदी होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बहुत ही सरल और सज्जन व्यक्ति हैं। मैं उनसे राजिम में होने वाले कुम्भ के दौरान शराबबंदी पर बातचीत करूँगा।
मध्यप्रदेश में जिस तरह का माहौल बना, उसकी वजह से मुख्यमंत्री मोहन यादव को मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक स्थलों और नगर परिषद क्षेत्रों में शराब की सभी दुकानों को बंद करने का फैसला लेना पड़ा है। इनमें उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मैहर और अमरकंटक जैसे प्रमुख धार्मिक स्थान शामिल हैं। इसके साथ ही नर्मदा नदी के किनारे 5 किलोमीटर के दायरे में शराबबंदी की नीति को सख्ती से लागू रखने का फैसला किया गया है।