चाय बेचने वाले से लेकर गुपचुप बेचने वाली महिला को भाजपा ने उतारा नगरीय निकाय चुनावी मैदान में…

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने सभी दस नगर निगमों के महापौर पद के उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। इसमें रायगढ़ से चाय बेचने वाले एक कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान को महापौर प्रत्याशी बनाया। वही अकलतरा के वार्ड नंबर 11 से भाजपा ने एक गुपचुप बेचने वाली महिला संतोषी कैवर्त्य को अपना प्रत्याशी बनाया है।
डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि, रायगढ़ में हमने चाय बेचने वाले जीवर्धन सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है। वह चाय का ठेला लगाता है। इसी तरह हमने सरल और सहज प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है, जो हमेशा जनता के लिए उपलब्ध रहते हैं। भाजपा ने सभी वर्ग को ध्यान में रखकर प्रत्याशियों का चयन किया है। निश्चित रूप से पूरे छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा और निकायों में तेज गति से विकास आगे बढ़ेगा।