छत्तीसगढ़
चिरमिरी में रामनरेश राय भाजपा महापौर प्रत्याशी की हुई जीत

चिरमिरी : नगर निगम चिरमिरी के चुनाव में भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी रामनरेश राय ने कांग्रेस के डॉ. विनय जायसवाल को 3,987 वोटों से हराकर महापौर की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया। यह हार कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हुई, वहीं राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस शिकस्त के साथ ही डॉ. विनय जायसवाल की सियासी पारी भी खत्म होती नजर आ रही है।
रामनरेश राय की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया, जबकि कांग्रेस खेमे में गहरा सन्नाटा छा गया। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।