छत्तीसगढ़

CBI छापा :पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर CBI का छापा, रायपुर में कई जगहों पर IPS के घरों पर भी पहुंची टीम…

दुर्ग : छत्तीसगढ़ में सीबीआई का छापा पड़ा है. सीबीआई की टीम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पहुंची है. इससे 15 दिन पहले 10 मार्च को ईडी की टीम पूर्व सीएम के घर पहुंची थी. जानकारी मिली है कि दुर्ग जिले में कई IPS के घर भी सीबीआई पहुंची है.

सीबीआई की टीम भूपेश बघेल के पदुमनगर निवास पर पहुंची हुई है. इसके अलावा सेक्टर 5 विधायक देवेंद्र यादव के घर भी सीबीआई पहुंची है. विधायक देवेंद्र यादव के घर सीबीआई लगभग ढाई घंटे के इंतजार के बाद घुस पाई. दरअसल सीबीआई की टीम सुबह 7:45 बजे विधायक के घर पहुंची थी. लेकिन विधायक समर्थक भिलाई नगर निगम महापौर नीरज पाल, एमआईसी सदस्य आदित्य सिंह, अफरोज खान, शरद मिश्रा ने सीबीआई के अधिकारियों को घर के अंदर घुसने नहीं दिया.

जानकारी मिली है कि दुर्ग जिले में सीबीआई ने 16 जगहों पर छापेमारी की है. जिनमें पूर्व डीजी आनंद छाबड़ा, IPS प्रशांत अग्रवाल, IPS अभिषेक महेश्वरी भी शामिल है. भिलाई में सीबीआई 32 बंगले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, सेक्टर 9 सड़क 17 में पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, राजधानी रायपुर में पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ, प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक महेश्वरी, अनिल टुटेजा, भिलाई तीन में पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर के बंगले में छापे की कार्रवाई जारी है.

भूपेश बघेल का पोस्ट: सीबीआई के छापे को लेकर भूपेश बघेल कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया है. लिखा है-“अब CBI आई है. आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है.”

भूपेश बघेल के घर सीबीआई के छापे पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इसे निंदनीय बताया. एक्स पर पोस्ट कर सिंहदवे ने लिखा- “ये केवल भूपेश जी की छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है. प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है, इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है. पहले ED फिर CBI. जांच एजेंसियों को भाजपा की B team बनकर काम करने से फुर्सत ही नहीं है. राजनीतिक द्वेष की भावना से की जा रही भाजपा की यह कार्रवाई लोकतंत्र का हनन है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button