शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा नारी सशक्तिकरण एवं समाज गौरव सम्मान का भव्य आयोजन

रायपुर : शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा 31 मार्च 2025 को संस्था के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें नारी सशक्तिकरण व समाज गौरव सम्मान का आयोजन दिनांक 31 मार्च 2025 को 10:30 से 4:30 तक वृंदावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में आयोजित होगी छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को नारी सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा साथ ही छत्तीसगढ़ के शिक्षकों एवं अन्य विभागों में कार्य करने वाले उत्कृष्ट जनों को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह शिक्षक शिक्षिकाओं के समाज में उनके योगदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे जी उपस्थिति रहेंगी ,अध्यक्षता के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर श्री विजय कुमार खंडेलवाल जी रहेंगे विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी धरतीपुत्र ध्रुव कुमार शर्मा एवं सुनीता शर्मा जी रहेंगे। संस्था का उद्देश्य है समाज सेवा करना, शिक्षा ,बच्चों का सर्वांगीण विकास, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे है।