रायपुर में खिलौने वाली नकली बंदूक लेकर घुम रहा था वर्दी में बहरूपिया… रुपये मांग कर दे रहा था रसीद…फिर हुआ कुछ ऐसा…

छत्तीसगढ़/रायपुर में एक नकली पुलिस वाला पकड़ाया है। फर्जी पुलिस वाला दुकानदारों से रसीद देकर रुपए वसूल रहा था। उसके कमर में एक खिलौने वाली नकली बंदूक भी थी। खुलेआम इस तरह पैसे वसूलने की शिकायत जब पुलिस के पास पहुंची। तो फौरन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यह पूरा मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र के पंडरी स्थित पुराने बस स्टैंड का है। थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक अंधेड़ उम्र का व्यक्ति नकली पुलिस वर्दी पहनकर पंडरी के पुराने बस स्टैंड एरिया में घूम रहा है। उसकी वर्दी में कंधे पर दो स्टार लगा था।
वो आसपास के दुकानदारों से रुपये वसूल रहा था। मौके पर पहुंचकर पुलिस उसे गिरफ्तार थाने ले आई। इंस्पेक्टर यादव ने बताया कि व्यक्ति किसी कलामंच से जुड़ा हुआ है। उसने अपनी वर्दी में बहरूपिया लिख रखा है। आसपास के दुकानदारों से बातचीत में पुलिस को जानकारी मिली कि व्यक्ति जबरदस्ती नहीं कर रहा था। लेकिन लोगों से नकली वर्दी पहनकर रुपये मांग रहा था। इसके बदले वह रसीद भी दे रहा था। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है। लेकिन उसे समझाइश दी गई है कि वह वर्दी की तरह दिखने वाले कपड़े का इस्तेमाल न करें।