दिल्ली से रायपुर पहुंची वक्फ प्रॉपर्टी के निरीक्षण के लिए 10 सदस्यीय केंद्रीय टीम, फाते शाह मार्केट टिकरापारा में किया…

छत्तीसगढ़/रायपुर : भारत में वक्फ संशोधन अधिनियम लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड एक्शन मोड में आ गया है. वक्फ प्रॉपर्टी का निरीक्षण करने भारत सरकार की 10 सदस्यीय टीम दिल्ली से रायपुर पहुंची है. छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज के साथ टीम फाते शाह मार्केट टिकरापारा में वक्फ प्रॉपर्टी का निरीक्षण कर रही।
भारत में वक्फ संशोधन अधिनियम लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गया है। इसी क्रम में भारत सरकार की 10 सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम शुक्रवार को दिल्ली से रायपुर पहुंची और वक्फ प्रॉपर्टी का निरीक्षण शुरू कर दिया। इस निरीक्षण अभियान के तहत टीम ने फाते शाह मार्केट, टिकरापारा स्थित वक्फ संपत्तियों का जायजा लिया। इस दौरान छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज भी मौजूद रहे और उन्होंने टीम को संपत्तियों की वर्तमान स्थिति, दस्तावेज़ और उपयोग से जुड़ी जानकारी दी।
प्रदेश भर में वक्फ की अन्य संपत्तियों का भी चरणबद्ध तरीके से निरीक्षण किया जाएगा। वक्फ संशोधन अधिनियम के तहत संपत्तियों की निगरानी और उनके नियमन को अधिक मजबूत बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।