छत्तीसगढ़ की IPS भावना गुप्ता ने टेबल टेनिस सिंगल्स कैटेगिरी में जीता गोल्ड, ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन एंड टेबल टेनिस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ का शानदार प्रदर्शन….

छत्तीसगढ़/रायपुर : केरल के कोचीन में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन एंड टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2024 में छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार टीम इवेंट में पदक जीता है। साथ ही छत्तीसगढ़ कैडर की आईपीएस अधिकारी भावना गुप्ता ने टेबल टेनिस सिंगल्स कैटेगिरी में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया है।
11 से 14 अप्रैल तक चल रहे इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के 16 से अधिक राज्यों से पुलिस बल के खिलाड़ी शामिल हुए। छत्तीसगढ़ की ओर से इस टूर्नामेंट में महिला टीम का नेतृत्व आईपीएस भावना गुप्ता (बैच 2014) और प्रशिक्षु डीएसपी आकर्षि कश्यप, जो स्वयं एक अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, कर रही थीं। इन दोनों अधिकारियों की अगुवाई में छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने Women’s Open Team Event में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता।
यह छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद पहली बार है जब किसी टीम इवेंट में राज्य को पदक मिला है। महिला ओपन टीम इवेंट में कांस्टेबल से लेकर नेशनल रैंकिंग खिलाड़ी तक शामिल थे, जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। इस टीम इवेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर भावना और आकर्षि की जोड़ी Women’s Doubles (GOs) के फाइनल में भी पहुंच गई है। इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों ने Singles और Mixed Doubles में भी अगले राउंड्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
आईपीएस भावना गुप्ता, जो इस समय एसपी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) के पद पर तैनात हैं, ने टेबल टेनिस सिंगल्स में मिजोरम पुलिस की खिलाड़ी को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता। उनका यह व्यक्तिगत प्रदर्शन भी छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक है। इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के अन्य अधिकारी भी भाग ले रहे हैं, जिनमें आईपीएस सूरज सिंह (बैच 2015) का नाम प्रमुख है।