ब्रह्माकुमारीज के मान सरोवर परिसर में पहुंचे देशभर के कॉलेज- यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी, खेलकूद प्रतियोगिताओं में दिखाया हुनर

आबूरोड। ब्रह्माकुमारीज के मान सरोवर परिसर में शिक्षा प्रभाग द्वारा आयोजित विद्यार्थी सम्मेलन सोलफुल पांडा में भाग लेने के लिए देशभर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी के 500 से अधिक छात्र-छात्राएं पहुंचे हैं। इसमें विद्यार्थियों को मेडिटेशन, मोटिवेशनल क्लासेस से लेकर खेलकूद की प्रतियोगिताएं कराईं जा रही हैं।
शुक्रवार को तपोवन परिसर में एकसाथ कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। नींबू रेस प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया तो लंबी कूद में छात्रों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया। साथ ही रस्साकस्सी, खो-खो, पुसअप चैलेंज, मिनी मैराथन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। समापन पर सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया था।
इस मौके पर अतिरिक्त महासचिव डॉ. मृत्युंजय भाई ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद जरूरी है। इससे संपूर्ण विकास होता है। आप सभी यहां पांच दिन तक सभी सेशन अटेंड कर ज्ञान का पूरा लाभ लें। यहां से मेडिटेशन सीखकर घर पर भी जारी रखें, इससे पढ़ाई और लक्ष्य प्राप्ति में मदद मिलेगी।
शिक्षा प्रभाग की मुख्यालय संयोजिका बीके शिविका बहन के नेतृत्व में सभी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस दौरान ट्रांसपोर्ट विभाग से बीके मोहन भाई, युवा प्रभाग के बीके जीतू भाई, बीके सचिन भाई, बीके बुरहान भाई ने प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाई।