स्काउट्स-गाइड्स कर रहा मानव सेवा : राहगीरों को भीषण गर्मी में पिला रहा शीतलपेय, जल जीरा और नींबू की शिकंजी…

सेवा और सहयोग ही मानव धर्म…
यह अभियान विद्यालय के प्राचार्य सोमेश्वर देवांगन द्वारा निर्धारित तिथि पर विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। जिसमें सभी शिक्षक और स्काउट्स-गाइड्स ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर प्राचार्य देवांगन ने सभी स्काउट्स-गाइड्स को ‘सेवा परमो धर्मः’ का मूलमंत्र देते हुए कहा कि, सेवा और सहयोग ही मानव धर्म का मूल है। उन्होंने सभी छात्रों को इस नेक कार्य में पूरे मनोयोग से सहभागिता देने की प्रेरणा दी।
भीषण गर्मी में राहगीरों की सेवा…
ग्राम के समाज सेवी और प्रमुख नागरिकों के सहयोग से शर्बत और शीतलता प्रदान करने वाले शीतलपेय से राहगीरों की प्यास बुझाने की सेवा निरंतर चल रही है। वरिष्ठ स्काउट लीडर उद्धव कुमार साहू, गाइड कैप्टन नीता साहू के साथ सभी स्काउट गाइड जलसेवा में पूरे उत्साह से अपनी सहभागिता दे रहे हैं। कार्यक्रम के भारत स्काउट्स गाइड्स जिला संघ बेमेतरा ने और जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे ने इस सेवा कार्य के लिए टीम को बधाईयां और शुभकामनाएं दी है।