छत्तीसगढ़

आम की गुठलीयों से पौधे तक के सफ़र में आपका योगदान…प्रकृति की ओर सोसायटी द्वारा….”अपील”

Raipur : पर्यावरण के असंतुलन का मुख्य कारण पेड़ो की अवैध कटाई.. इसके एवज में वृक्षारोपण बहुत कम होना फलस्वरूप हमारा पर्यावरण दुषित होते जा रहा है. और असमय मौसम में बदलाव देखने को मिलता है. इन तमाम दुषपरिणाम के मद्देनजर हमारी संस्था प्रकृति की ओर सोसाइटी ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष आमों का पौधा विकिसित कर आमों के पौधे रोपित किया जाए.. यह कार्य को अंजाम देने के लिए हमें आमों की गुठलीयों की आवश्यकता होगी.

आम जनता से अनुनय करते हैं की वे आमों की गुठलीयों को सूखा कर संग्रहित कर हमें सौंपे ताकि हम उसका पौधा तैयार कर सके आम जनता के इस योगदान से पर्यावरण प्रदूषण फैलने से बचेगा।

अत: आम जनता से अनुनय किया जाता है कि हमें हमारा लक्ष्य पुर्ण करने में सहयोग प्रदान करें.. हमारा लक्ष्य है 10000 बीजों को संग्रहण करने का ।
इन बीजों की नर्सरी अलग – अलग 10 जिलों में सामाजिक संस्थाओं NGO के साथ मिलकर लगाएंगे और वहीं पर हम 10 जिलों के कुल 100 ग्रामों में 10000 पौधों का रोपण एवं संरक्षण भी करेंगे ।
इस कार्य से पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन में हम सबका योगदान तो होगा ही लेकिन ग्राम में गरीब परिवारों के लिए कमाई का जरिया होगा जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और लोग खाएंगे तो उनका पोषण स्तर भी अच्छा होगा । जिससे एक स्वस्थ, स्वच्छ व समृद्धि राष्ट्र का निर्माण होगा । जिसमें हम सबकी छोटी से भागीदारी होगी ।

संपर्क व्हाट्सएप नंबर 88175 46661
सादर
*मोहन वर्ल्यानी*– *निर्भय धाडीवाल*
*अध्यक्ष*——— *सचिव*
*प्रकृति की ओर सोसाइटी* *रायपुर*
9827140470 – 9425207000

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button