समय उसी का साथ देता है जो समय के साथ चलता है:- ब्रह्मा कुमार नारायण भाई

यह विचार रतलाम से पधारे कुटुंब प्रबोधन के विभाग संयोजक जीव सिंह जी ने ब्रह्माकुमारी दीपा की चौकी में स्थित ब्रह्माकुमारी सभागृह में नगर वासियों को संबोधित करते हुए बताया ।
इस अवसर पर इंदौर से पधारे जीवन जीने की कला की प्रणेता ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने बताया कि यह समय है अपने जीवन को श्रेष्ठ उच्च बनाने का ।प्रत्येक संकल्प और सेकंड कि हमें वैल्यू करनी चाहिए। जितना हम संकल्प सबके प्रति शुभकामना से भरपूर रखेंगे उतना हम श्रेष्ठ सुखी बनते जाएंगे और और भविष्य भी उज्जवल बनता जाएगा। इसके लिए नियमित आत्मनिरीक्षण, मेरा ध्यान वापस अपनी ओर लाता है। मैं मानता हूं कि इस जीवन में मेरे पास सीमित समय है, और इसलिए मैं दूसरों की आलोचना करने या उनकी खामियों पर ध्यान देने में एक सेकंड भी बर्बाद नहीं कर सकता। इसके बजाय, मुझे अपनी ऊर्जा को आत्म-सुधार, आध्यात्मिक विकास और प्रगति की अपनी यात्रा पर केंद्रित करना चाहिए। खुद के साथ रहने का और बातें करने का सबसे अच्छा समय सुबह का है। प्रातः कल हमारे जीवन का स्वर्णिम काल होता है जो मन को सुंदर विचारों से भर देता है ।प्रत्येक दिन का शुभारंभ और मुहूर्त का समय होता है कि हमें पूरा दिन कैसे बिताना है सफल करके या बिना कारण बातचीत करके। यह हमारे हाथ में है। प्रत्येक दिन हमें परमात्मा 86400 सेकंड की सुंदर गिफ्ट देते हैं और इस गिफ्ट को सफल वही कर सकता है जो समय का सदुपयोग करता है। समय उसी का साथ देता है जो वर्तमान में समय के साथ चलता है।
ब्रह्माकुमारी माधुरी बहन ने बताया कि आप इस तरह के क्रियात्मक कार्य समाज में करते रहे तो समाज जागरूक हो जाएगा और समाज विघटन के कगार पर जाने से बच जाएगा वसुधैव कुटुंबकम की भावना सार्थक होती जाएगी।