अनुशा साहू को एम ए राजनीति विज्ञान में मिला प्रथम स्थान, राज्यपाल ने किया स्वर्ण पदक से सम्मानित…

मध्यप्रदेश/सागर : शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (अग्रणी), सागर के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर अपनी अग्रणी भूमिका प्रदर्शित करते हुए एमए की छात्रा अनुषा साहू ने गोल्ड मेडल के साथ संपूर्ण विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अनुषा की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विवि के दीक्षांत समारोह में उन्हें स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ जी एस रोहित ने इस उपलब्धि को महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण बताया है।
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से एम ए राजनीति विज्ञान की परीक्षा में प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल हासिल करने वाली अनुषा साहू शासकीय कला एवं वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की छात्रा है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि पर राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता मुखर्जी, डॉ प्रतिभा जैन, डॉ. संदीप सबलोक व डॉ दीपक जॉनसन के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए विभाग के गुरुजनों ने उनके शैक्षणिक मार्गदर्शन में निरंतर रूप से बहुत ही सहजता के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने अपने विभागीय गुरुजनों को पूरा श्रेय दिया है।
इसके साथ ही अनुषा शैक्षणिक यात्रा में अपने माता-पिता द्वारा दिए गए अटूट प्रोत्साहना के साथ महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए भी हार्दिक आभार व्यक्त किया है। अपनी इस उपलब्धि पर अनुशा ने महाविद्यालय व नगर के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक संदेश साझा करते हुए कहा है कि “परीक्षाओं या जीवन में कोई भी वास्तव में असफल नहीं होता; जो निरंतर प्रयास करता है, सफलता उसी को मिलती है, चाहे क्षेत्र कोई भी हो।”अनुशा साहू को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जीएस रोहित समेत संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई दी है।
भवदीय
डॉ संदीप सबलोक