मध्यप्रदेश

ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का हो शांतिपूर्ण आयोजन, व्यवधान उत्पन्न करने वालो के विरुद्ध होगी सख्त कारवाई- खंडवा पुलिस

मध्यप्रदेश/खंडवा : देश भर में ईद मिलादुन्नबी का पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। इस दिन मुस्लिम समाज के द्वारा इस्लाम के पैगम्बर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलौहि वसल्लम के यौमे विलादत के मौके पर जुलूस भी निकाले जाते हैं। इसी के चलते मध्यप्रदेश के खंडवा नगर में भी इस तरह के जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन किये जाने को लेकर जिला प्रशासन ने एक बैठक आयोजित की। जिसमें शहर के मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम मे एसपी मनोज कुमार राय ने एक बैठक ली, जिसमें सभी की सहमति से आने वाले त्योहारों के दौरान, व्यवधान उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध, सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किये जाने पर सहमति दी गयी।

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय के द्वारा गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम मे ईद मिलादुन्नबी जुलूस के आयोजन के संबंध में एक बैठक ली गई, जिसमें जुलूस आयोजन के प्रमुखों एवं शहर के मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिकों सहित जुलूस निकालने वाले मोहल्ला प्रमुख शामिल हुए। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से भी एडीएम काशीराम बडोले, एएसपी महेन्द्र तारणेकर, एस.डी.एम बजरंग बहादुर, डीएसपी अनिल सिंह चौहान, सीएसपी अरविन्द सिंह तोमर, सहित तीनों थानों के टीआई भी मौजूद रहे।

बैठक में सभी ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने एवं इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। जिसमें बताया गया कि जुलूस दिनांक 16.09.24 को प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 02:00 बजे तक समाप्त होगा। वहीं बैठक में जुलूस आयोजन के प्रमुख एवं उनके सदस्यों को बताया गया कि सभी जुलूस मे सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु स्वयं के वालेंटियर रखेंगे। इस दौरान डीजे का प्रयोग भी पूरी तरह से वर्जित रहेगा। साथ ही समारोह के आयोजक इस बात का भी ध्यान रखेंगे कि यातायात व्यवस्था बाधित न हो, और जुलूस को निर्धारित रूट पर निर्धारित समय पर निकाला जाएगा।

बैठक के दौरान आपत्तिजनक नारे न लगाने एवं आपत्तिजनक बैनर साथ लेकर नहीं चलने की भी हिदायत दी गयी। वहीं जुलूस के दौरान पटाखे एवं गन से फायर करने वाले पटाखों का उपयोग नहीं करने पर भी सभी ने सहमति जताई। साथ ही तय किया गया कि, यदि किसी के द्वारा जुलूस मे ऐसे पटाखों का उपयोग किया जाता है तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जुलूस निकालने के रास्ते मे यदि गणेश पंडाल पड़ता है तो दोनों समुदायों के वॉलेंटीयर वहां मौजूद रह कर जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से आगे बड़ाने का काम करेंगे।

वहीं एसपी राय ने बताया कि, असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए बाउन्ड ओवर की कार्रवाई की जा रही है। यदि असामाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न किया जाता है तो उनकी जमानत राशि की जप्ती की कार्रवाई एवं जेल भेजने की कार्रवाई भी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button