सावधान रहें..सतर्क रहें…पोर्नोग्राफी केस में फसाने की धमकी देकर बुजुर्ग से 54 लाख रुपए की ठगी, दो गिरफ्तार…
बिलासपुर : पोर्नोग्राफी और मनी लांड्रिंग केस में फसाने की धमकी देकर 71 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्मचारी से 54 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो ठगों को पुलिस ने राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है। दोनों युवक अलवर के सैलून में काम करते है। वही एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। मामला रेंज साइबर थाने का है। बिलासपुर साइबर क्राइम पुलिस के निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान के अलवर पहुंची टीम ने 20 वर्षीय निकुंज और लक्ष्य सैनी को गिरफ्तार किया है। निकुंज के बैंक खाते से करीब नौ लाख रूपए भी बरामद किए गए हैं।
केंद्रीय सेवा से सेवानिवृत अज्ञेय नगर निवासी जयसिंह चंदेल ने बिलासपुर साइबर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि मुझे केस में फंसाने की धमकी देकर 54 लाख 30 हजार रूपए की ठगी की गई। चंदेल को किए गए फोन नंबर के आधार पर पुलिस अलवर तक पहुंची और दोनों युवकों को गिरफ्तार किया।
निरीक्षक चौधरी ने बताया कि निरज ने चंदेल को फोन कर कहा कि आपके मोबाइल से मेरे मोबाइल पर पोर्न वीडियो भेजे गए हैं। निरज ने चंदेल के व्हाट्सएप पर एक फर्जी एफआईआर की प्रति भेजी। मुंबई पुलिस द्वारा इस मामले की जांच करने की बात कही। निरज ने चंदेल से कहा कि आपका नाम पोनोग्राफी और मनी लांड्रिंग के मामले में आ गया है। इसके बाद लक्ष्य से मुंबई पुलिस का अधिकारी विनायक बनकर चंदेल को फोन से धमकाया।